Friday, March 14, 2025
Homeराष्ट्रीयजौनपुर में कब्रिस्तान में मिला शिवलिंग, हिन्दु पक्ष का दावा- 150 साल...

जौनपुर में कब्रिस्तान में मिला शिवलिंग, हिन्दु पक्ष का दावा- 150 साल पुराना है, पुलिस तैनात

जाैनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक कब्रिस्तान में शिवलिंग मिलने की खबर सामने आई है। इसे लेकर एक पक्ष के लोग पुलिस थाने में पहुंचकर शिवलिंग की सुरक्षा के लिए चार दीवारी बनाने की मांग करने लगे। इसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
एक पक्ष का कहना है कि कब्रिस्तान में मिला शिवलिंग करीबन 150 साल पुराना है। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि यह 15-20 साल पुराना है और यहां कभी-कभार पूजा-अर्चना होती थी। शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जौनपुर शहर कोतवाली की सीमा में मुल्ला टोला महोल्ल में स्थित कब्रिस्तान में शिवलिंग की सुरक्षा के लिए चार दीवारी बनाने की मांग को लेकर एक पक्ष के कुछ लोग शुक्रवार की शाम जौनपुर कोतवाली पहुंच गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव और शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों के एक दल ने बताया कि यह शिवलिंग करीब 150 साल पुराना है। पहले यहां एक विशाल पीपल का पेड़ था, जिसके नीचे यह शिवलिंग स्थापित है। पेड़ गिरने के बाद शिवलिंग को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया, जिससे अब यह असुरक्षित है।
1972 में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था कि हिंदू संगठन के लोग पूजा करना जारी रखेंगे। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि कब्रिस्तान के बीच में मौजूद शिवलिंग 20-25 साल पुराना है। उनका यह भी कहना है कि पहले यह पीपल के पेड़ के नीचे था। पीपल का पेड़ गिरते ही यह खुले में आ गया। 99% मुस्लिम आबादी वाले इस इलाके में कब्रिस्तान के बगल में होलिका भी जलाई जाती है और कभी-कभार लोग शिवलिंग की पूजा करने भी आते हैं। यहां कोई आपसी तनाव नहीं है।
पूर्व पार्षद फैसल यासीन का कहना है कि यहां शिवलिंग मिलने की अफवाह झूठी है। लोग 2006 से पूजा कर रहे हैं। यहां कब्रिस्तान के बगल में होलिका दहन भी होता है। यहां कोई आपसी तनाव नहीं है।
वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि जौनपुर शहर के मुल्ला टोला इलाके के कब्रिस्तान में शिवलिंग का मामला सामने आया है। स्थल पर संयुक्त निरीक्षण किया गया। इसके दो पक्ष हैं। एक पक्ष का कहना है कि यहां एक शिवलिंग और मंदिर था, जो कमरे बने थे वह भी नष्ट हो गए हैं। फिलहाल, शिवलिंग खुले में है। हम वहां निर्माण करना चाहते हैं। साल में दो या तीन बार पूजा करने की बात हमारे ध्यान में आई है। नियमित पूजा-पाठ का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस तैनात है।
उधर, पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही शिवलिंग क्षतिग्रस्त होने की खबर को भ्रामक बताया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद वर्मा ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। कुछ लोग फर्जी खबरें फैला रहे हैं। मौके पर कोई तनाव नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments