अहमदाबाद। अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों ने डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दी। डाॅ. अंबेडकर की मूर्ति की नाक तोड़े जाने से लोगों में भारी आक्रोश है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार शहर के खोखरा इलाके में स्थित जयंती वकील की चाल के बाहर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अंबेडकर साहब की मूर्ति की नाक तोड़ दी गई। सुबह-सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो इस पर नजर पड़ी। बाबा साहब की प्रतिमा के अपमान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने खोखरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अनजान के खिलाफ केस दर्ज कर अागे की जांच शुरू कर दी है।