सूरत। सूरत से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू हो चुकी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की चेन्नई-सूरत-बैंकॉक-सूरत-चेन्नई उड़ान को पहले दिन 98 प्रतिशत यात्री मिले। खास बात यह है कि पहले ही दिन सूरत से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने शराब पीकर पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया। यात्रियों ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि फ्लाइट में मौजूद सारा स्टॉक खत्म हो गया। जिसके चलते फ्लाइट स्टाफ को यात्रियों को मना करना पड़ा। क्रू सदस्यों को कहना पड़ा- सर, शराब नहीं है।
गुजरातियों ने दीव, दमण या गोवा में नहीं बल्कि बैंकॉक की फ्लाइट में शराब पी। इस फ्लाइट में करीब 300 यात्री सवार थे। जिन्होंने 4 घंटे के सफर के दौरान 1.80 लाख रुपये की 15 लीटर शराब पी ली। यात्रियों ने फ्लाइट में व्हिस्की-बीयर समेत स्टॉक को खत्म कर दिया। इतना ही नहीं, सूरतियों ने फ्लाइट में खमण, थेपला समेत गुजराती नाश्ते का भी लुत्फ उठाया और सारा स्टॉक खाली हो गया। एक ही ट्रिप में शराब-नाश्ते का पूरा स्टॉक खत्म होने से क्रू मेंबर्स भी हैरान हो गए।