सूरत। गूगल मैप की मदद से दिशा खोजना आसान हो गया है, पर कभी-कभी यह परेशानी का सबब भी बन जाता है। सूरत में आयोजित जीपीएससी की परीक्षा देने आए 70 उम्मीदवार गूगल मैप के कारण गलत परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए। रांदेर में गूगल मैप की मदद से उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र खोजने में भारी परेशानी हुई। उम्मीदवारों की परेशानी की खबर मिलते ही रांदेर पुलिस ने पीसीआर वैन भेजकर उन्हें तुरंत परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाया। पुलिस की मदद से उम्मीदवार परीक्षा दे सके। गूगल मैप के भरोसे रहते तो परीक्षा छूट जाती। परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों ने सूरत पुलिस का आभार माना।