शिवपुरी। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, शिवपुरी जिले के बैराड़ में ठंड से बचने के लिए रात में अलाव जलाकर सोना जानलेवा बन गया। यहां 3 लोगों को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब खानाबदोश लोग रात में ठंड से बचने के लिए तारकोल जलाकर सो रहे थे। आग से पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई, जिससे उन्हें भागने का समय नहीं मिला। इन लोगों की नींद में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बैराड़ थाना प्रभारी टीआई विकास यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। वह पुलिस टीम और दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां झोपड़ी में लगी आग को दमकल की मदद से बुझाया गया, लेकिन तब तक झोपड़ी में सो रहे हजारी बंजारा (65 साल) और पोती संध्या बंजारा (10 साल) की आग में जलने से मौत हो गई, जबकि दूसरी पोत अनुष्का (5 साल) की सांसें चल रही थी। उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया। जहां से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी भेजा गया, लेकिन आग में पूरी तरह से जल जाने की वजह से अनुष्का की जान नहीं बच सकी। मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रेफर करते समय अनुष्का ने रास्ते में दम तोड़ दिया।