Sunday, March 16, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कुवैत और गुजरात के व्यापारियों के बीच एक...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कुवैत और गुजरात के व्यापारियों के बीच एक अनोखा रिश्ता है

कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाब के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार, 21 दिसंबर, 2024 को कुवैत पहुंचे। 43 वर्षों में कुवैत की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खाड़ी देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी गल्फ स्पीक लेबर कैंप पहुंचे। इस दौरान उनकी मुलाकात भारतीय कामगारों से हुई। पीएम मोदी ने भारतीय कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुवैती और गुजरात के कारोबारियों के बीच अनोखा रिश्ता है। कई कुवैती व्यवसायियों ने मुंबई, कोलकाता और पोरबंदर में कार्यालय खोले हैं। मोहम्मद अली रोड पर कई कुवैती परिवार रहते हैं। लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपया उसी तरह चलता था, जैसे भारत में चलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुवैत में आज मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है। आज व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए ये पल बेहद खास है, क्योंकि 43 साल यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको भारत से यहां आने में केवल चार घंटे लगते हैं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक लग गए।


पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत के बीच सभ्यताओं का रिश्ता है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो तटों पर रहते हैं। हम न केवल कूटनीति से, बल्कि दिल से भी जुड़े हुए हैं। वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आजादी के बाद कुवैत को मान्यता देने वाले दुनिया के पहले देशों में से एक है। इसीलिए देश और समाज से इतनी सारी स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत ने हमेशा एक दूसरे की मदद की है। जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब कुवैत ने भारत को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी। महामहिम क्राउन प्रिंस स्वयं आगे आए और सभी से शीघ्रता से काम करने का आग्रह किया। मुझे संतुष्टि है कि भारत ने भी कुवैत में वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी साल जून में कुवैत में इतनी बड़ी त्रासदी हुई, आग लगी, कई भारतीयों की जान चली गई। जब मुझे ये खबर मिली तो मैं बहुत चिंतित हो गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत तेजी आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज दुनिया का नंबर एक फिनटेक इकोसिस्टम भारत में है। आज भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण देश है। भविष्य का भारत दुनिया के विकास का केंद्र होगा, दुनिया का विकास इंजन होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी आप क्रिसमस और नए साल की तैयारी कर रहे हैं। मैं आप सभी को क्रिसमस, नये साल और देश के हर कोने में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments