Saturday, March 15, 2025
Homeअहमदाबादअहमदाबाद के साबरमती में आपसी दुश्मनी में पार्सल ब्लास्ट, दो घायल, 1...

अहमदाबाद के साबरमती में आपसी दुश्मनी में पार्सल ब्लास्ट, दो घायल, 1 गिरफ्तार

अहमदाबाद। साबरमती इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। साबरमती इलाके के शिवम रो हाउस में पार्सल में ब्लास्ट होने से दो लोग घायल हो गए। पार्सल में मौजूद बैटरी के ब्लास्ट होने से डिलीवरी बॉय और पार्सल लेने वाले बलदेवभाई सुखड़िया घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस घटना में गौरव गढ़वी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को संदेह है कि विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था।
पार्सल रिसीव करते समय अचानक बैटरी फटने से जोरदार धमाका हो गया। जिससे आसपास से डर गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया। इसके अलावा डॉग स्क्वायड और आला अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक रूपेन बारोट ने यह पार्सल गौरव गढ़वी के जरिए बलदेवभाई सुखड़िया को भेजा था। पार्सल रिसीव करने वाले बलदेवभाई सुखड़िया हाईकोर्ट में क्लर्क की नौकरी करते हैं। घटना में जिन लोगों का नाम सामने आया है और उसमे पार्सल भेजने वाले रूपेन बारोट भी शामिल हैं। रूपेन बारोट की पत्नी बलदेव को अपना भाई मानती है। रूपेन बारोट का तलाक हो चुका है। रूपेन को शक था कि बलदेव की वजह से ही उनका तलाक हुआ है। कहा जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए रूपेन बारोट ने पार्सल में विस्फोट सामग्री बलदेव के घर भेजा था।
पुलिस को संदेह है कि विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया। जिसमें कथित तौर पर स्प्रीट, बैटरी और गन पाउडर जैसे ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल किया गया था। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्री का पता लगाने के लिए घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
पुलिस के अनुसार आपसी विवाद के कारण पार्सल में ब्लास्ट हुआ है। वहीं, पुलिस को यह भी शक है कि ब्लास्ट करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले पीड़ित बलदेवभाई को धमकी मिली थी।
जेसीपी सेक्टर-1 नीरज बडगुजर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह विस्फोट पारिवारिक विवाद से जुड़े निजी कारणों से किया गया है। हमने पार्सल पहुंचाने वाले गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया है और साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। पूरे मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस दूसरे साथी के ठिकाने का पता लगाने और हमले में इस्तेमाल किए गए आईईडी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए गढ़वी से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments