प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दुखद घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला। तीनों बच्चे एक साथ ही पैदा हुए थे और महज डेढ साल ही जिंदा रह सके।
कोतवाली देहात के भदोही में रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपनी डेढ़ साल की दो बेटियों लक्ष्मी, उजाला और मासूम बेटे रौनक के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह घटना कोतवाली भदोही के एक गांव की है। घटना के बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मृतक का पति शराब के नशे में था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। घर में आर्थिक तंगी भी थी, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि महिला ने पिटाई और आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।