सूरत। पंडित दीनदयाल इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्पार्कल इंटरनेशन जैम्स एंड ज्वेलरी एग्जीबिशन-2024 का फिल्म अभिनेत्री ईशो देओल ने उद्घाटन किया। 20, 21 और 22 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शन का आयोजन दि सदर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से किया गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चैम्बर अध्यक्ष विजय मेवावाला ने कहा कि वैश्विक ज्वैलरी में भारत का योगदान 29 फीसदी है। एक रिपोर्ट के अनुसार जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग में सालाना 14 फीसदी वृद्धि होने का अनुमान है। अहमदाबाद में 34, हैदराबाद में 32 और चेन्नई में 34 फीसदी के साथ देश में ज्वेलरी की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है।
कार्यक्रम में मौजूद सूरत के सांसद मुकेश दलाल ने कहा कि साल 2008 से शुरू हुआ स्पार्कल तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे जेम्स एवं ज्वेलरी उद्योग को प्रोत्साहन मिल रहा है। स्पार्कल में आने वालों को चांदी का सिक्का मुफ्त में दिया जा रहा है।