सूरत। पांडेसरा जीईआईडीसी में गुरुवार देर रात एक मिल में आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। अंदर काम कर रहे मजदूर जान बचाकर बाहर भागने लगे।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार पांडेसरा जीआईडीसी में स्थित गणपति डाइंग मिल में गुरुवार देर रात बॉयलर वाॅल्व से ऑयल लीकेज होने की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और अंदर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर मिल से बाहर भागने लगे। हालांकि, मजदूरों ने अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करके आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी। घटना की सूचना मिलते ही चार फायर स्टेशनों की 7 गाड़ियों के साथ दमकल का बेड़ा मौके पर पहुंच गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे तक लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझाकर मिले में भारी नुकसान होने से बचा लिया गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग से केबल तार, मोटर, इंसुलेशन समेत सामान क्षतिग्रस्त हो गए।