अहमदाबाद। गुजरात के 3 जिलों में एक्सीडेंट केस में मेडिक्लेम घोटाला सामने आया है। यहां पंचमहाल, दाहोद और महिसागर जिलों में वाहन दुर्घटना के मामले में मेडिक्लेम पाने के लिए बड़ा घोटाला हुआ है। बीमा कंपनी की जिरह से पता चला कि जिस व्यक्ति को गोधरा पुलिस स्टेशन में दर्ज दुर्घटना के मामलाें में ड्राइवर के रूप में पेश किया गया था, उसे 24 अन्य दुर्घटना मामलों में मेडिक्लेम में भी ड्राइवर के रूप में प्रस्तुत किया गया था।
जानकारी के अनुसार गोधरा में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत कल्पेश कांतिलाल प्रजापति ने गोधरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि 2016 में गोधरा के पंचमहाल मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण को एक वाहन दुर्घटना मामले में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी से नोटिस मिला था।
इसमें शिकायतकर्ता जगदीशभाई लक्ष्मणभाई बारिया थे और दूसरी ओर ड्राइवर के रूप में असलम मोहम्मद चुंचला, वाहन मालिक के रूप में सिकंदर सुलेमानभाई समद और बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. थी। जगदीशभाई बारिया 22 अक्टूबर, 2015 को गाड़ी में बैठकर गोधरा की ओर जा रहे थे। इसी बीच जगदीशभाई ने यात्रा करते समय हुई दुर्घटना के संबंध में पंचमहाल के मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण में याचिका दायर की और बीमा कंपनी को तीन लाख के मुआवजे के लिए आवेदन किया था। बीमा कंपनी ने पूरे मामले की जांच एक निजी एजेंसी को सौंपी थी।
जांच के दौरान पता चला कि असलम मोहम्मद चुंचला को हादसे में ड्राइवर दिखाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने कंपनी को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया था कि ड्राइवर असलम मोहम्मद चुंचला एक अन्य दुर्घटना मामले में भी ड्राइवर था।
कंपनी के कानूनी विभाग द्वारा अदालत की वेबसाइट पर आरोपी असलम मोहम्मद चुंचला के अन्य अपराधों और अदालत में दायर वाहन दुर्घटना मामलों की जांच करते समय पता चला कि इस आरोपी को पंचमहाल, दाहोद, महिसागर जिलों में वाहन दुर्घटना में वाहन मालिक के रूप में दिखाया गया था। आरोपी की जांच की गई तो पता चला कि वह फर्जी तरीके से ड्राइवर बनकर लोगों को बीमा क्लेम दिलाता था।
दुर्घटना में ड्राइवर असलम मोहम्मद चुंचला को गिरफ्तार करने पर बीमा कंपनी बजाज आलियांज जरनल इंश्योरेंस को उस पर संदेह होने लगा तो बीमा कंपनी ने दोबारा जांच के लिए एसआईटी में आवेदन किया। इसी बीच आरोपी असलम मोहम्मद चुंचला के खिलाफ दर्ज अपराधों में पंचमहाल, दाहोद और महिसागर जिलों में 24 अलग-अलग अपराधों का विवरण सामने आया। आरोपी असलम मोहम्मद चुंचला अलग-अलग दुर्घटनाओं में खुद को ड्राइवर या वाहन मालिक के रूप में गलत तरीके से पेश किया था। गोधरा पुलिस स्टेशन में दर्ज दुर्घटना केस में मोहम्मद चुंचला ने खुद को क्षतिग्रस्त वाहन का ड्राइवर और सिंकदर सुलेमान सामद को वाहन मालिक के रूप में पेश किया था। मोहम्मद चंुचला ने सिकंदर सुलेमान सामद के साथ साजिश रची और गलत तरीके से बीमा क्लेम की रकम हासिल करने अपराध किया। पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है।