सूरत। बीआरटीएस बस में एक यात्री का पैर दरवाजे में फंस गया। इसके बावजूद ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। यात्री चिल्लाते रहे और ड्राइवर लापरवाही से बस चलाता रहा। घटना गोडादरा में मंगल पांडे हाल के पास की है।
गुरुवार को जीजे 05 सीयू 8120 नंबर की बस स्टेशन पर रूकी तो एक यात्री बस में चढ़ गया। यात्री बस में चढ़ ही रहा था, तभी ड्राइवर ने दरवाजा बंद कर दिया और यात्री का पैर दरवाजे में फंस गया। यात्री का पैर फंसने के बाद भी ड्राइवर लापरवाही से बस दौड़ाता रहा। ड्राइवर ने बस को तब तक चालू रखा जब तक वह दूसरे बस स्टैंड पर नहीं पहुंच गई, जिसके कारण यात्री को दरवाजे में पैर फंसाकर यात्रा करनी पड़ी। हालांकि, इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और यात्री को कोई चोट नहीं आई। ड्राइवर की मनमानी देखकर बस में सफर कर रहे यात्री गुस्से में आ गए।