संभल। उत्तर प्रदेश में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। बिजली विभाग की एक टीम गुरुवार को बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची। टीम ने यहां बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिह्नित किया है। टीम ने यहां मीटर रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की। बिजली विभाग ने बर्क के घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक सूची जारी की है। चौंकाने वाली बात यह है कि बिजली विभाग ने आज सुबह कहा कि बर्क के घर पर पिछले एक साल से मीटर की रीडिंग जीरो आ रही है।
बिजली विभाग ने सूची जारी करके बताया कि सपा सांसद के दो मंजिला मकान में 83 बल्ब, 19 पंखे और 3 एसी चल रहे थे। इसके अलावा गीजर से लेकर माइक्रोवेव तक सभी उपकरणों का भी जिक्र है। बिजली विभाग की टीम के मुताबिक बर्क के घर पर 16,480 वॉट के उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा था। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद के आवास पर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। पुराने मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी।
बिजली विभाग की टीम इस बात की जांच कर रही है कि सांसद के घर में कितनी बिजली की खपत हो रही है। इस पूरे ऑपरेशन में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहे। रैपिड एक्शन फोर्स की एक महिला टुकड़ी भी तैनात की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।