अहमदाबाद। टेक्नोलॉजी के युग में अभी भी कुछ लोग अंधविश्वास से उबर नहीं पाए हैं। अहमदाबाद से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के आईसीयू में इलाज करा रहे एक मरीज को तंत्र-मंत्र से ठीक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, परिजनों का कहना है कि मरीज डॉक्टर की दवा से नहीं बल्कि मुकेश तांत्रिक के अनुष्ठान से ठीक हुआ है।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद मुकेश नामक तांत्रिक आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज के पास पहुंच गया और अनुष्ठान किया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में अंधविश्वासी परिजनों का कहना है कि ‘मरीज को डॉक्टर ने नहीं तांत्रिक ने ठीक किया है।
वीडियो सामने आने के बाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि प्राथमिक जानकारी मिली है कि झाड़-फूंक करने वाला व्यक्ति मरीज के रिश्तेदार को दिए गए पास का इस्तेमाल करके मरीज तक पहुंचा है। वीडियो में दिख रहे मरीज का वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहा है। जबकि यह कहना अंधविश्वास है कि किसी अनुष्ठान से मरीज ठीक हो जाता है। इस मामले की बारीकी से जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि लोग मरीज के रिश्तेदारों का पास लेकर अस्पताल जाते हैं। मैंने भी वीडियो देखा है। पता चला कि ये भाई रात में अस्पताल जाकर कुछ अनुष्ठान करता है। अस्पताल के अधीक्षक को अंधविश्वास के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।