सूरत। सूरत हीरा उद्योग इन दिनों भयंकर मंदी के दाैर से गुजर रहा है। हीरा बाजार में मंदी के कारण कारीगर आत्महत्या कर रहे हैं। उधना के विजयनगर का एक कारीगर दिवाली वैकेशन के बाद बेरोजगार हो गया था। वह हीरे की फैक्ट्री में नौकरी खोजने गया था और कल रात मक्काईपुल के नीचे तापी नदी में उसका शव पाया गया। पांच साल से हीरे की फैक्ट्री काम कर रहे कारीगर ने बेरोजगारी से तंग आकर तापी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार कल रात 11.44 बजे मक्काईपुल के नीचे तापी नदी में एक युवक का शव दिखाई देने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकालकर जांच की तो उसकी जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान उधना विजयानगर निवासी 25 वर्षीय अनिकेत दीपकभाई ठाकुर के रूप में की गई। दमकलकर्मियों ने शव रांदेर पुलिस को सौंप दिया। रांदेर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस जांच में पता चला कि अनिकेत अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता था और हीरे की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। दिवाली वैकेशन के बाद उसकी नौकरी छूट गई थी और वह बेरोजगार हो गया था। अनिकेत नौकरी की तलाश कर रहा था, पर उसे कोई काम नहीं मिल रहा था। बेरोजगारी से परेशान होकर अनिकेत ने खुदकुशी कर ली।