जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर पहुंचे। पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से जयपुर के दादिया गांव पहुंचे। इसके बाद खुली जीप में सवार होकर मंच तक गए। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ गाड़ी में उनके साथ मौजूद थे। सड़क के किनारे दोनों ओर लोगों ने फूलों की वर्षा करके मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी की गाड़ी के आगे महिलाएं सिर पर कलेश लेकर चल रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर आए। पीएम मोदी इस दौरान राजस्थान में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46,300 करोड़ से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें से 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने 35,300 करोड़ से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधार शिला रखी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से राजस्थान के पर्यटन, यहां के किसानों और नौजवानों को बहुत फायदा होगा।