सूरत। कजाकिस्तान में आयोजित एशियन ग्लोबल वर्ल्ड चैंपियनशिप की हेयर स्टाइलिंग प्रतिस्पर्धा में सूरत के घनश्याम गढादरा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियन कप भारत के नाम कर लिया। इस चैंपियनशिप में कजाकिस्तान, यूके, चीन समेत 10 देशों के हेयर स्टाइलिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के लिए घनश्याम लगातार तीन दिन तक सोये नहीं।
हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित सीएमसी एशियन ग्लोबल वर्ल्ड चैंपियनशिप में हेयर स्टाइलिंग प्रतियोगिता में भारत को 10 देशों के बीच पहला स्थान मिला है। यह खिताब भारत ने जीता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले घनश्यामभाई गढादरा ने 45 मिनट के टास्क में 30 मिनट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड, चीन, रूस, तुर्किस्तान आर्मेनिया समेत 10 देशों में भारत ने पहला स्थान हासिल किया है। भारत का नाम रोशन करने वाले घनश्याम गढादरा सूरत के मूल निवासी हैं।
घनश्याम ने कहा कि हेयर स्टाइलिंग प्रतियोगिता में प्रथम रैंक पाकर मैं बहुत खुश हूं, मैं ब्यूटी इंडस्ट्री में देश का नाम रोशन करता रहूंगा। ब्यूटी इंडस्ट्री को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। लेकिन किसी कारणवश सौंदर्य उद्योग को पर्याप्त महत्व और प्रोत्साहन नहीं मिल पाता है। भारत कला और संस्कृति का देश है। विभिन्न कलाओं में पारंगत युवाओं का देश है। सरकार द्वारा ब्यूटी इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिले तो हमारे जैसे कई युवक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगे।