मंुबई। रविवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के खिलाड़ियों की नीलामी की गई, जिसमें मंुबई की क्रिकेटर सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी रही। उन्हें गुजरात जायंट्स ने एक करोड़, 90 लाख में खरीदा है। वहीं, भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्नेह राणा पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।
धारावी की झोपड़पट्टी से आने वाली सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं। गुजरात ने मुंबई के ऑलराउंडर को साइन करने के लिए बड़ा दांव खेला। यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा रहीं सिमरन शेख अब नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं।
सिमरन के संघर्षों की बात करें तो वह धारावी की गलियों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलकर आगे बढ़ीं। उनका क्रिकेट खेलने का सफर 15 साल की उम्र में शुरू हुआ। वह पहले यूनाइटेड क्लब में शामिल हुई थीं। सिमरन को महिला प्रीमियर लीग में 9 मैचों का अनुभव है। दिल्ली कैपिटल्स और दिग्गजों के बीच सिमरन को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ मच गई। दिल्ली कैपिटल्स ने 1.80 करोड़ की बोली लगाई थी, लेकिन गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगायी। गुजरात जायंट्स ने उन्हें 1.90 करोड़ की बोली के साथ टीम में शामिल किया है।
सिमरन के पिता वायरमैन हैं। उनके परिवार में चार बहनें और तीन भाई हैं। सिमरन के माता-पिता ने भी उन्हें काफी प्रोत्साहन दिया। एक घरेलू टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित करने के बाद उन्होंने मुंबई अंडर-19 टीम में जगह बनाई और फिर उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में प्रवेश किया। अब उनकी नजरें भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी हैं।