Tuesday, March 18, 2025
Homeसूरतयुवक ने नौकरी छोड़ने के लिए अपने बाएं हाथ की चार अंगुलियां...

युवक ने नौकरी छोड़ने के लिए अपने बाएं हाथ की चार अंगुलियां काट ली, रिश्तेदार की कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता था

सूरत। सूरत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। वराछा में हीरे के कारखाने में नौकरी करने से बचने के लिए युवक ने खुद ही अपने बाएं हाथ की चार अंगुलियां काट ली। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में उसकी चतुराई सामने आ ही गई। पुलिस ने बताया कि डभोली में रहने वाला मयूर पुत्र घनश्याम तारपरा(32) सुरेन्द्रनगर जिले के वढवान खारवा गांव का मूल निवासी है और वराछा मिनी बाजार में अनभ जेम्स प्रा. लि. नामक हीरे के कारखाने में अकाउंट विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है। मयूर ने पुलिस को बताया कि वह 8 दिसंबर को बाइक लेकर दोस्त के घर गया था। इसी बीच अमरोली में वेदांत सर्किल के पास पेशाब करते समय वह बेहोश होकर जमीन गिर गया और 10 मिनट के भीतर उसके बाएं हाथ की चारों अंगुलिया कट गई। उसकी अंगुली कैसे कटी, उसे कुछ पता नहीं है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो मयूर ने खुद ही अंगुली काटने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने बताया कि मयूर हीरे की जिस फैक्ट्री में नौकरी करता था, वह उसके एक रिश्तेदार की है। वह नौकरी छाेड़ना चाहता था, पर रिश्ते के कारण कुछ बाेल नहीं पा रहा था। उसने नौकरी छोड़ने के लिए अजीब तरकीब निकाली अौर खुद ही अपने हाथ की अंगुलियां काट ली। मयूर को ऐसा लग रहा था कि अंगुलियां काटने के बाद उसे खुद ही नाैकरी से निकाल दिया जाएगा।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मयूर ने अंगुलियां काटने के लिए दुकान से धारदार चाकू खरीदा था। 8 दिसंबर को रात में बाएं हाथ की अंगुलियां काटने के बाद मयूर ने चाकू और कटी अंगुलियों को बैग में रखकर फेंक दिया। कटी अंगुलियाें से खून का बहना बंद नहीं हो रहा था तो दोस्त की मदद से अस्पताल गया। इसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। मयूर से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बैग से कटी हुई अंगुलियां और चाकू बरामद कर लिया है। अमरोली पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments