सूरत। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार, 14 दिसंबर को सूरत में 10 नई वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राज्य परिवहन निगम के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। गृह राज्यमंत्री संघवी ने सोशल मीडिया (X) पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- गुजरात के लिए रोमांचक खबर! हम गुजरात के लोगों के लिए 10 बिल्कुल नई, सुपर लक्जरी वोल्वो बसों के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसआरटीसी (गुजरात राज्य परिवहन निगम) सार्वजनिक परिवहन में क्रांति ला रहा है। ये अत्याधुनिक बसें सुरक्षित, आरामदायक और सुखद यात्रा के अनुभव का वादा करती हैं। आज सूरत में हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई ये बसें उत्कृष्टता और स्थिरता के प्रति जीएसआरटीसी की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। सार्वजनिक परिवहन में एक शानदार उदाहरण स्थापित करने के लिए जीएसआरटीसी को बधाई।