सिंगापुर। विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने इतिहास रच दिया है। गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं। गुकेश ने फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को हराया। विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 13वें राउंड में बुधवार को मुकाबला ड्रा हो गया, लेकिन आज गुकेश ने 14वें राउंड में लीरेन को हरा दिया। आज 14वें और आखिरी मैच में गुकेश और लिरेन के बीच जोरदार टक्कर हुई। खास बात यह है कि लिरेन ने पिछले साल चैंपियनशिप जीती थी।
गौरतलब है कि गुकेश से पहले विश्वनाथन आनंद ने 2012 में विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रचा था। इतना ही नहीं, गुकेश 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के चैंपियन भी बने।
गुकेश का पूरा नाम डोमराजू गुकेश है, उनका जन्म 7 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने सात साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू कर दिया था। विश्वनाथन आनंद ने उन्हें प्रशिक्षित किया है।