प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पवित्र तीर्थनगरी प्रयागराज में संगम पर गंगा की पूजा करेंगे। महाकुंभ-2025 की सफलता के लिए कुंभ कलश का भी पूजन करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 5500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:15 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। वह विशेष विमान से करीब 11.25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर हेलिकॉप्टर से अरैल आएंगे। अरैल से वह निषादराज क्रूज से किला घाट जाएंगे। प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे और निर्माण परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।