ब्रिस्बेन। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से खेजा जाएगा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं। दोनों टीमों की नजरें ब्रिस्बेन टेस्ट में बढ़त बनाने की है। भारतीय टेस्ट ब्रिस्बेन पहुंच चुकी है। उसके पहुंचने से पहले ही ब्रिस्बेन में भारी बारिश हुई। इसे बेमौसम बारिश माना जा रहा है। मौसम में अचानक आए इन बदलाव से टेस्ट मैच के दौरान भी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि तीसरे टेस्ट पर पानी फिर सकता है। हालांकि शनिवार को बारिश होने की संभावना बहुत ही कम है।
गाबा का स्टेडियम भारत के लिए बहुत खास है। गाबा में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम अब गाबा में जीत हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार गई थी। भारतीय बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित है।