सूरत। डिंडोली में प्रमुख सर्कल के पास साईं शक्ति सोसाइटी में कल रात एक शादी के मौके पर केक की दुकान के मालिक ने हवा में तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें से दो गोलियां वहां मौजूद दो युवकों को लगीं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिंडोली में प्रमुख सर्कल के पास साईं शक्ति सोसाइटी में कल रात एक शादी के मौके पर डीजे कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान वहां रहने वाले और दानिश केक शॉप के नाम से केक की दुकान चलाने वाले उमेश तिवारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में फायरिंग कर दी, जिससे संतोष बधेल और एक अन्य युवक वीरेंद्र विश्वकर्मा के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गए और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डिंडोली पुलिस ने उमेश तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि उमेश तिवारी हवा में तीन राउंड फायरिंग कर रहे हैं।