नई दिल्ली। किसानों के विरोध प्रदर्शन को दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली-हरियाणा शंभू सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमा पर अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के उपाय भी बढ़ाए जा रहे हैं। मजबूती से बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके साथ ही सड़क पर लोहे की जाली और कीलें भी लगाई जा रही हैं। किसान विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। पंढेर के अनुसार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे किसानों का एक समूह दिल्ली की ओर कूच करेगा। किसान नेता ने यह भी आरोप लगाया कि हमारी मांगों को लेकर न तो कोई ठोस पहल की गई है और न ही सरकार की ओर से बातचीत का कोई प्रस्ताव आया है।
उधर, किसानों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने शंभू सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का एक वीडियो साझा किया है जिसमें कुछ कारीगर नेल ब्रेकर और मल्टी-लेयर बैरिकेड्स के साथ वेल्डिंग करते नजर आ रहे हैं। हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडियाकर्मियों को विरोध स्थल से दूर रखा जाए।