पाली। राजस्थान के पाली से एक दुखद खबर आ रही है। जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई। पाली में देसूरी नाले के पास पंजाब जाने वाले मोड़ पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र-छात्राएं सवार थे। हालांकि, हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस के पलटते ही अंदर बैठे छात्र-छात्राएं जोर से चिल्लाने लगे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। घायल बच्चों अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद के एसपी और कलेक्टर घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम हादसे की जांच में जुट गई। पुलिस बताया कि राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र पिकनिक मनाने परशुराम महादेव जा रहे थे।