गांधीनगर। लिंबडिया नर्मदा मुख्य नहर के पुल के पास नेशनल हाईवे पर शनिवार, 7 दिसंबर को देर रात तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात गांधीनगर में लिंबड़िया नर्मदा मुख्य नहर पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के पतरे को काटकर शव को बाहर निकाला गया।