सूरत। पिछले दिनों बीआरटीएस बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार करके सड़क पर घुमाया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर बस चालकों में भारी आक्रोश है। बीआरटीएस बस के 250 ड्राइवर पुलिस कार्रवाई के विरोध में हड़ताल पर उतर गए। बस चालकों की मांग है कि ड्राइवर को सड़क पर घुमाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही गिरफ्तार ड्राइवर को तुरंत रिहा किया जाए।
गत 3 दिसंबर को अडाजण में बीआरटीएस बस की टक्कर मोपेड सवार महिला की मौत हो गई थी। हादसे के बाद अडाजण पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार करके उसे अपराधियों की तरह सड़क पर घुमाया था। शनिवार को बीआरटीएस के 250 ड्राइवर वेसू में इकट्ठा होकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। हड़ताल पर उतरे ड्राइवरों का कहना है कि दुर्घटना में हमारी कोई गलती नहीं होती है, इसके बावजूद हमें ही दोषी ठहराया जाता है। हमें किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी जाती है और हादसा होने पर हमारे ही खिलाफ कार्रवाई की जाती है। शनिवार को अचानक 250 ड्राइवरों के हड़ताल पर उतरने से लोगों को भारी परेशानी हुई।