हैदराबाद। हैदराबाद में दिल दहलाने वाला सामने आया है। यहां भूदान पोचमपल्ली के जलालपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दुखद घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वंसी (53), दिनेश (21), बालू (19), विनय (21) और हर्ष (21) के रूप में की गई। ये सभी लोग हैदराबाद के एलबी नगर के रहने वाले थे, जबकि एकमात्र जीवित बचे मणिकांत का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को पीड़ित परिवारों को सौंप दिया जाएगा। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब चालक ने अचानक तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो दिया।