नई दिल्ली। संभल के बाद अब मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद को लेकर विवाद सामने आया है। यहां पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के भाई सज्जाद अली खान की जमीन मिली है। गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु संपत्ति संरक्षण कार्यालय ने मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद और उस पर बनी कुछ दुकानों की जमीन को ‘शत्रु संपत्ति’ घोषित कर दिया है।
एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार यह जमीन पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के भाई सज्जाद अली खान की है। इन जमीनों के वक्फ संपत्ति बताया गया था। स्थानीय प्रशासन और फिर शत्रु संपत्ति संरक्षण कार्यालय की एक टीम द्वारा की गई जांच में कहा गया कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित 0.082 हेक्टेयर जमीन सज्जाद अली के नाम पर थी। वह रुस्तम अली के बेटे और लियाकत अली खान के भाई थे।
5 दिसंबर को शत्रु संपत्ति संरक्षण कार्यालय के अधिकारी राजेंद्र कुमार ने एक प्रमाण पत्र लिखा कि पाकिस्तानी नागरिक सज्जाद अली खान की जमीन शत्रु संपत्ति है। भारत की शत्रु संपत्ति अधिनियम 1968 और शत्रु संपत्ति अधिनियम 2015 के तहत शत्रु संपत्ति है।
बता दें, यह जमीन पहले रुस्तम अली के नाम पर दर्ज थी। बंटवारे के बाद जब रुस्तम अली का परिवार पाकिस्तान चला गया तो उनकी दूसरी संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया। हालांकि, बाद में इस जमीन पर कब्जा कर लिया गया। वहां एक मस्जिद बनाई गई थी।