अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरोदा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मां ने अपने 8 साल के बेटे के साथ तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। यह बात भी सामने आई है कि मां मानसिक रूप से बीमार थी और उसकी दवा चल रही थी।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार नरोडा के हंसपुरा इलाके में 33 साल की विराजबेन वाणिया ने अपने 8 साल के बेटे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और खुद कूदकर आत्महत्या कर ली। विराजबेन के पति मितेशकुमार वाणिया हिम्मतनगर पुलिस विभाग में डॉग स्क्वाड में नौकरी करते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराजबेन और उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार थे, दोनों की दवा चल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ करके जानकारी हासिल कर रही है।