Friday, March 14, 2025
Homeराष्ट्रीयकन्नौज में भीषण सड़क हादसा, एक्सप्रेस वे पर खड़े टैंकर से टकराई...

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, एक्सप्रेस वे पर खड़े टैंकर से टकराई बस, 8 की मौत

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरैया बॉर्डर के पास हुआ। स्लीपर बस और पानी के टैंकर के बीच हुए टक्कर में 19 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज और तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 40 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। टैंकर से टकराने के बाद बस पूरी तरह पलट गई। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग घायलों की मदद कर रहे हैं।
घटना के बाद कन्नौज पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि सकरावा इलाके में डिवाइडर पर पौधों को पानी देते समय एक डबल डेकर बस ने पानी के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस, यूपीडा और एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 19 लोग घायल हो गए। उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी यात्रियों के लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था की गई है। बताया जाता है कि यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हादसे के वक्त इलाके से गुजर रहे थे और जानकारी मिलने पर वे भी मौके पर पहुंच गए। स्वतंत्र देव सिंह ने सोशल मीडिया(X) पर हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जनपद कन्नौज में हुई बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सहायता पहुंचाई। दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। जनपद के जिलाधिकारी और एसपी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments