मुंबई। विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि एमवीए विधायक आज विधानसभा में शपथ नहीं लेंगे। आदित्य ठाकरे ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा- लोकतंत्र की हत्या हो रही है, जो नतीजे आए हैं वो जनता के नहीं हैं। ये नतीजे ईवीएम और ईसीआई के हैं। आज हमने जनता के आदर में शपथ नहीं लिया है। शनिवान को सुबह 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हुआ। विपक्षी दल- कांग्रेस, शिवसेना(यूबीटी)और (एसपी)के विधायकों ने शपथ नहीं ली।
उधर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने कहा- आज विपक्ष ने वॉकआउट किया है। चुनाव है और लोगों ने हमें जिताया है, अभी वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है। अगर उनको कुछ करना है तो चुनाव आयोग के पास जाएं।