पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के आबिदजान में एक भयानक हादसा हो गया। दो बसों की टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार टक्कर लगने के बाद दोनों बसों के बीच भीषण आग लग गई। मरने वाले 26 लोगों में से दस लोगों की जलने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवहन मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें परिवहन मंत्री ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए अधिक सावधानी बरतने की अपील की है।
आइवरी कोस्ट में भीषण हादसा, टक्कर के बाद बस में लगी आग, 26 की मौत
RELATED ARTICLES