लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां संभल में हिंसा के बहाने मुस्लिम वोटर्स को खुश करने की कोशिश कर रही हैं। बसपा सुप्रीमा ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि विपक्ष संसद में देश और जनहित के मुद्दों को नहीं उठा रहा है। सपा और कांग्रेस अपने राजनीतिक हितों के लिए संभल में हिंसा के बहाने मुस्लिम वोटर्स को खुश करने की कोशिश कर रही हैं। उनका बाकी मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। मायावती ने कहा कि ये पार्टियां संभल में मुसलमानों को अापस में लड़वा रही हैं। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा।
मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में हिन्दु बड़ी संभा में अपराध का शिकार हो रहे हैं। इसमें ज्यादातर दलित और कमजोर वर्ग के लोग हैं। कांग्रेस पार्टी चुप है और वह केवल मुस्लिम वोटों के लिए चिल्ला रही है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और उसके समर्थक एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मायावती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि शोषण का शिकार हो रहे दलितों को तकलीफ न हो। बांग्लादेश की सरकार से बातचीत करे उन्हें भारत वापस लाया जाए। बसपा चीफ ने कहा कि कांग्रेस की गलती से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा रहा है।