अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान ने आज कार्यकर्ता स्वर्ण महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका, लेकिन इसकी ऊर्जा को मैं महसूस कर सकता हूं। मैं इस दिव्य कार्यक्रम के लिए महंत स्वामी एवं संतों को नमन एवं वंदन करता हूं। कार्यकर्ता स्वर्ण महोत्सव भगवान स्वामीनारायण की शिक्षा का उत्सव है। मैं बीएपीएस की सेवा गतिविधियों से जुड़ा होने के लिए भाग्यशाली हूं।
पीएम मोदी ने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि भुज में आए भूकंप, केरल में बाढ़ और केदारनाथ में आई आपदा में BAPS कार्यकर्ताओं ने पारिवारिक भावना के साथ सेवा की। कोरोना काल में बीएपीएस के मंदिर को सेवा केंद्र में बदल दिया गया था। जब यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का फैसला लिया गया तो बड़ी संख्या में भारतीय यूक्रेन से पोलैंड पहुंच गए। उस समय मेरी आधी रात को एक बीएपीएस संत से बातचीत हुई थी। मैंने उनसे आग्रह किया कि पोलैंड पहुंच रहे भारतीयों के लिए मुझे आपकी मदद की जरूरत है और रातोंरात पूरे यूरोप से बीएपीएस कार्यकर्ता मदद के लिए आगे आए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आज अहमदाबाद में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के ‘कार्यकर्ता स्वर्ण महोत्सव’ में संत समाज के बीच आकर अभिभूत हूं।
भगवान स्वामीनारायण जी की ‘सेवा ही सबसे बड़ा धर्म व साधना है’ के विचार पर चलकर बीएपीएस भारतीय संस्कृति की सुगंध को विश्वभर में पहुंचा रही है। ‘बीज, वृक्ष और फल’ की थीम पर आयोजित यह स्वर्ण महोत्सव विज्ञान और विरासत का अनूठा संगम भी है। सेवा को संस्कृति का आधार मानकर जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के कार्यकर्ताओं का त्याग व समर्पण प्रशंसनीय है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा परम पूज्य ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराजजी की 103वीं जयंती के अवसर पर अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीएपीएस का अंतर्राष्ट्रीय कार्यकर्ता स्वर्ण महोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी भक्तों को इस उत्सव की बधाई दी और बीएपीएस संस्था की सेवा की सराहना की। इस आध्यात्मिक अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमितभाई शाह के सानिध्य में परम पूज्य महंत स्वामी महाराज सहित संतगणों का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर दिव्यता की अलौकिक अनुभूति बन गया।