सूरत। डिंडोली में उमिया माता मंदिर के पास एसटी बस कंडक्टर की बैग चोरी हो गई। बैग में 10,000 रुपए नकद और अन्य कागजात के साथ टिकट काटने वाली मशीन भी थी। एसटी बस कंडक्टर ने डिंडोली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि पाटण जिले के हारीज तहसील के आंबेडकर आवास में रहने वाले महेन्द्र कुमार रतिलाल सोमाभाई परमार राज्य परिवहन निगम की बस में कंडक्टर की नौकरी करते हैं। गत 5 दिसंबर को महेसाणा के बेचराजी डिपो से रवाना हुई रोडवेज बस डिंडोली में उमिया माता मंदिर के पास आकर खड़ी थी। कंडक्टर महेन्द्रभाई महेसाणा से बस में सफर कर रहे यात्रियों से 10,000 रुपए किराया वसूलकर बैग में रखे थे। इसके अलावा टिकट काटने की मशीन भी बैग थी। महेन्द्रभाई की बैग डिंडोली में चोरी हो गई। महेन्द्रभाई बार सूरत आए थे। डिंडोली पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।