अहमदाबाद। अहमदाबाद में 25 से 31 दिसंबर तक 15वें कांकरिया कार्निवल का आयोजन किया गया है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेजर-ड्रोन शो समेत कई कार्यक्रम होंगे। स्थायी समिति के चेयरमैन और नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने कांकरिया कार्निवल के संबंध में जानकारी दी है।
स्थायी समिति के चेयरमैन देवांग दाणी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेजर-ड्रोन शो, फोक डायरो समेत कई कार्यक्रम होंगे। इस बार अहमदाबाद में 15वें कांकरिया कार्निवल का उद्घाटन 25 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल करेंगे। सात दिनों तक चलने वाले कांकरिया कार्निवल के दौरान किंजल दवे, गीता रबारी, साईराम दवे समेत गुजरात के मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि रात्रि कार्यक्रमों के समापन के बाद लेजर शो, ड्रोन शो, आतिशबाजी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा लाफिंग क्लब, नाखून प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कांकरिया कार्निवल के पहले दिन यानी 25 दिसंबर को ‘विकसित भारत और विकसित गुजरात’ की थीम पर परेड का आयोजन किया गया है। उसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आयोजित करने की योजना है। जिसमें स्कूली बच्चों की टॉफी ओपनिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कांकरिया कार्निवल में तीन सेशन में आयोजन होंगे। करीब 200 कलाकार प्रस्तुति देंगे। सुबह, दोपहर और रात में अलग-अलग समय पर कार्यक्रम होंगे।
कांकरिया कार्निवल में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक योग, प्राणायाम, फिटनेस का आयोजन किया गया है। दोपहर 3 से 5 बजे तक लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें कला एवं संस्कृति, टैटू मेकिंग, मेहंदी वर्कशॉप, फोटोग्राफी वर्कशॉप, गेमिंग जोन में विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही शाम करीब 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें लेजर शो, गन शो, स्टिल्ट वॉकिंग, एक्वायर शो, फायर शो, सर्कस सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।