राजकोट। राजकोट के रेलनगर में आज शाम सिटी बस चालक को दिल का दौरा पड़ गया और बस अनियंत्रित होकर दो टू व्हीलर और ऑटोरिक्शा से टकरा गई। घटना में सिटी बस ड्राइवर और एक पैदल जा रही महिला की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलनगरी में आज शाम सिटी बस नं. 40 के ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया और बस चालक परषोत्तम रावजीभाई बरैया (56) ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। बस अनियंत्रित होकर एक रिक्शा और दो एक्टिवा को टक्कर मार दी। इसके अलावा बस ने पैदल जा रही संगीताबेन गंगारामभाई मकडिया (35), मुकेश ताज सिंह मंडोद (31) और मनीषाबेन वर्मा (36) को चपेट में लिया। बस ड्राइवर समेत घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परषोत्तमभाई और संगीताबेन को मृत घोषित कर दिया।