इंदौर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में वडोदरा और सिक्किम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में वडोदरा की टीम ने इतिहास रच दिया। वडोदरा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाए हैं और सिक्किम को धो डाला। यह टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। वडोदरा ने जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिम्बाब्वे ने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ चार विकेट पर 344 रन बनाये थे। इंदौर में खेले गए मैच में वडोदरा की पारी में 37 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 पारी में सबसे ज्यादा है। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रनों की पारी में 27 छक्के लगाए थे। हालांकि, वह टी20 का अंतरराष्ट्रीय मैच था। वडोदरा ने महज 10.3 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके साथ ही वडोदरा टी20 इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बन गई।
वडोदरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वडोदरा के लिए भानु पनिया ने 51 गेंदों पर 134 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 5 चौके शामिल थे। अभिमन्यु सिंह (53), शिवालिक शर्मा (55) और विष्णु सोलंकी (50) ने भी शानदार अर्धशतक जमाए। इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर कुणाल पंड्या वडोदरा की कप्तानी कर रहे हैं। कुणाल पंड्या के छोटे भाई हार्दिक भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेले।