गिर सोमनाथ। यहां के गिर गडढा में अजीब मामला सामने आया है। गिर गडढा में पकड़ी गई अवैध शराब उना में नष्ट की जा रही थी। इसी बीच वहां मौजूद एएसआई शराब की बोतलें चुराकर अपनी गाड़ी में छिपा रहा था। चोरी की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर ने एएसआई को फटकार लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गिर-सोमनाथ जिले के गडढा थाना क्षेत्र में जब्त की गई शराब को नष्ट करने के लिए ऊना ले जाया जा रहा था। इसी दौरान थाने में तैनात एएसआई मनु वाजा ने दो बैग में शराब की बोतले चुराकर अपनी कार में छिपा दिया। हालांकि, शराब की चोरी करते हुए एएसआई मनु वाजा रंगे हाथों पकड़ा गया। ऊना के डीएसपी को जब चोरी के बारे में पता चला तो पुलिसकर्मी ने शराब लेकर भागने की कोशिश की और शराब की बोतलें आसपास की झाड़ियों में फेंक दी। हालांकि, एएसआई मनु वाजा को भागने से पहले ही पुलिस ने गाड़ी समेत पकड़ लिया। चूंकि घटना ऊना थाना क्षेत्र की थी, इसलिए ऊना के पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्रसिंह राणा ने मनु वाजा को कड़ी फटकार लगाई। पीआई ने मनु वाजा को डांटते हुए कहा- ज्यादा मत बोलो वरना…। तुम्हारी वजह से हमारी छवि खराब हो रही है? साहब ने कहा है कि पकड़कर लाॅकअप में डाल दो।