कच्छ। गुजरात में फर्जी जज, कोर्ट, पुलिस, पीएमओ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नकली अधिकारियों की एक टीम पकड़ी गई है। पता चला है कि ईडी की यह फर्जी टीम बड़े-बड़े कारोबारियों और उद्योगपतियों को ब्लैकमेल कर रही थी। कच्छ- पूर्व की एलसीबी और ए डिवीजन की टीम ने फर्जी ईडी गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक फर्जी ईडी अधिकारियों ने कच्छ के गांधीधाम समेत इलाकों में व्यापारियों और उद्योगपतियों को निशाना बनाया। एलसीबी की टीम ने अहमदाबाद, भुज और गांधीधाम में आठ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
प्रदेश में फर्जी ईडी अधिकारियों के पकड़े जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके लिखा- मुझे लगता है कि यही असली हैं, कम से कम इन लोगों ने गुजरात में छापा मारने की हिम्मत तो की।