सूरत। अडाजण में बेटी को स्कूल में छोड़कर घर लौट रही मां की सिटी बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार राजकोट के मूल निवासी कल्पेश सोनी जहांगीरपुरा में स्थित स्वस्तिक रो-हाउस में पत्नी दिव्या(42) और दो बेटियों मेघा, इशा के साथ रहते हैं और प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बड़ी बेटी मेघा वडोदरा में पारूल यूनिवर्सिटी में डॉक्टर की पढ़ाई करती है, जबकि छोटी बेटी इशा अडाजण में स्थित एचएच बोधरा स्कूल में 12वीं साइंस में पढ़ती है। मंगलवार को सुबह दिव्या मोपेड पर बेटी इशा को स्कूल को स्कूल में छोड़कर घर लौट रही थी, तभी आनंद महल रोड पर श्रीराम पेट्रोल पंप के बाद सिटी बस ने मोपेड को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही दिव्या की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को इलाके में घुमाकर कानून का पाठ पढ़ाया।