राजकोट। यहां के पोस्ट ऑफिस में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौराष्ट्र में 19 स्थानों पर पोस्ट ऑफिस में छापेमारी करके गोंडल की मेंगणी, जामनगर डिवीजन की सूरजकराडी और रावलवाडी, चोटीला पोस्ट ऑफिस में फर्जी आवर्ती खाते चलाने सहित कई आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से करोड़ों रुपये की हेराफेरी का पर्दाफाश किसा है। जांच में पता चला कि यह फर्जीवाड़ा लंबे समय से हो रहा था।
ईडी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुजरात के डाकघरों में सरकारी धन के गबन से संबंधित मामलों में अहमदाबाद जोनल कार्यालय द्वारा दिनांक 29-11-2024 को 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इस संबंध में कुछ एफआईआर भी एसीबी-सीबीआई में दर्ज हुए हैं। उपडाकपालों द्वारा बंद आवर्ती जमा खातों को खोलकर कुल 606 खातों के जरिए 18.60 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया।
ईडी ने दो दिन पहले छापेमारी करके घोटाले की एक करोड़ की रकम जब्त की और 1.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बरामद की है। अभी भी गहन जांच जारी है।
यह घोटाला इतना बड़ा है कि इसमें कई डाक अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। इसके अलावा दो साल पहले मेंगनी में पोस्ट मास्टर को जहर देने के पीछे दस करोड़ का घोटाला था।