अहमदाबाद। महिसागर की कलेक्टर नेहाकुमारी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग संबंधी टिप्पणी को लेकर 6 दिसंबर को आंदोलन होने जा रहा है। आंदोलन से पहले नेहाकुमारी के सामने एक और नई समस्या खड़ी हो गई है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने डीजीपी को नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर पूरी घटना की कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।
महिसागर की जिला कलेक्टर नेहाकुमारी ने एक सरकारी तहसील स्वागत समारोह में जनता के सामने सार्वजनिक मुद्दों पर बातचीत में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इससे दलित समाज में भारी आक्रोश है। दलित इसका विरोध कर रहे हैं। उधर, विधायक जिग्नेश मेवाणी ने छह दिसंबर को लूणावाड़ा में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है।
संजय परमार नामक एक आवेदक ने पूरे मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें नेहा कुमारी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माध्यम से कार्रवाई करते हुए गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक नोटिस भेजा गया है। जिसमें आयोग ने डीजीपी को पूरी घटना के संबंध में 15 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को कहा है।