नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और भाजपा सांसदों के साथ संसद के पुस्तकालय भवन में स्थित बालयोगी सभागार में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे। 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सराहा है। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपने कैबिनेट और प्रशासन के अधिकारियों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके लिखा है- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 दिसंबर, सोमवार शाम को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। शाम 4 बजे संसद में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। पीएम के साथ एनडीए सदस्यों ने भी संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में फिल्म देखी। इसके अलावा फिल्म की टीम से निर्माता एकता कपूर, निर्देशक धीरज सरना, अभिनेता विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना भी यहां मौजूद थे। स्क्रीनिंग के लिए एकता के पिता और सीनियर एक्टर जीतेंद्र भी दिल्ली आए थे।
इस फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। 37 साल के विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा है- उनके घर लौटने का समय हो गया है। उन्होंने यह भी लिखा कि 2025 में आने वाली दो फिल्में उनकी आखिरी होंगी। विक्रांत मैसी ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया हो, लेकिन उनकी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।