सूरत। सूरत पुलिस ड्रग्स माफियाओं को सलाखों के पीछे डालने के साथ-साथ पहली बार ड्रग एडिक्ट के लिए काम करने जा रही है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी द्वारा) वेसू पुलिस थाने में एंटी नार्कोटिक्स सेल शुरू किया गया है। रविवार को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इसका उद्घ्ाटन किया। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स एडिक्ट के शिकार युवकों को इस दूषण से बाहर निकालकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रदेशभर में यह पहला प्रयास होगा।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को पांडेसरा में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 का लोकार्पण भी किया। जल्द ही अमरोली में दूसरी यूनिट की शुरुआत की जाएगी। इसे साथ ही गृह राज्यमंत्री ने कतारगाम में महिला पुलिस स्टेशन सेक्टर-1 की शुरुआत की। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, मेयर दक्षेश मावाणी, विधायक संदीप देसाई, मनु पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे।