तिरूवनंतपुरम। केरल के अलाप्पुझा में एक कार सरकारी बस से टकरा गई। सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को कार और केएसआरटीसी बस की आपस में टक्कर हो गई। जिसके चलते कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे कलारकोड के पास हुआ। मृतक कथित तौर पर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र हैं। हालांकि उनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार तोड़कर अंदर से युवकों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।