Tuesday, March 18, 2025
Homeसूरतओडिशा से ट्रेन में 14 किलो गांजा लेकर आ रहे दो युवक...

ओडिशा से ट्रेन में 14 किलो गांजा लेकर आ रहे दो युवक उधना स्टेशन पर पकड़े गए

सूरत। उधना पुलिस ने उधना रेलवे स्टेशन के बाहर से दो उड़िया युवकों को 14 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो मोबाइल फोन, 1100 रुपये नकद समेत 1.67 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल अरविंदभाई उगाभाई को खुफिया सूचना मिलने के बाद पीएसआई एचजे. मचार और स्टाफ ने उधना रेलवे स्टेशन पार्किंग गेट के बाहर सड़क पर स्टेशन से बाहर आ रहे युवकों की तलाशी शुरू की तो दो युवकों के पास 14 किलो गांजा मिला। इसकी बाजार कीमत 1.46 लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम जी मिट्‌ठी जी लोकनाथ पात्रा (36) और के. रवींद्र नरसिम्हा पात्रा (39) (दोनों निवासी- शिवनगर सोसाइटी, सचिन, मूल निवासी- गंगानापुर गोलासाई जडबई, जिला गंजाम, ओडिशा) के पास से गांजा के अलावा 20 हजार रुपये के दो मोबाइल जब्त किए गए।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों सूरत में मजदूरी करते थे, लेकिन कुछ समय से वह अपने गांव में बकरियां चरा रहे थे। उन्हें सूरत में गांजा पहुंचाने के लिए 10,000 रुपये देने का वादा किया गया था। दोनों पुरी-गांधीधाम में गांजा लेकर सूरत आए थे। ट्रेन का उधना में स्टॉपेज नहीं था, लेकिन जब ट्रेन उधना स्टेशन पर रुकी तो दोनों बिना सिग्नल मिले उतर गए। उधना पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments