अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल का दौरा पड़ने की आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर में खेल रही थी, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मौत का कारण दिल का दौरा था। इतनी कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से बच्ची का परिवार सदमे में है।
घटना 30 नवंबर की रात की है। मृतक लड़की का नाम दीक्षा है। दीक्षा घर में खेल रही थी, तभी अचानक सीने में दर्द और घबराहट होने लगी। पहले तो परिवार को लगा कि खेलते समय सांस लेने में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ होगा। लेकिन कुछ ही देर में दीक्षा बेहोश हो गई और उसे पसीना आने लगा।
दीक्षा की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे जमीन पर लिटा दिया। उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने बताया कि लड़की जब अस्पताल पहुंची तो बेहोश थी। प्राथमिक जांच में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो जाएगा कि बच्ची को इतनी कम उम्र में दिल का दौरा क्यों पड़ा? डॉक्टरों की मानें तो बहुत अधिक दौड़ना, शरीर पर ज्यादा दबाव, कमजोरी, तनाव या अन्य कारणों से दिल का दौरा पड़ सकता है।